
Gautam Gambhir Appointed new head coach: भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव... नए कोच गौतम गंभीर इन 2 दिग्गजों को लाना चाहते हैं!
AajTak
BCCI ने राहुल द्रविड़ की जगह अब पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है. मगर अब भी भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने हैं. द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. इन दोनों पदों पर भी नई भर्ती की जानी है.
Gautam Gambhir Appointed New Head Coach: पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है. हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था. ऐसे में उनकी जगह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाया है.
भारतीय टीम इसी जुलाई महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. इसी दौरे से गंभीर अपना चार्ज संभालेंगे. मगर इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि टीम में अब भी और बड़े बदलाव होने हैं.
विनय को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं गंभीर
दरअसल, द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. इन दोनों पदों पर भी नई भर्ती की जानी है. ऐसे में गंभीर ने इन दोनों पदों के लिए अपनी ओर से 2 नाम बीसीसीआई को सुझाए हैं.
आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, गंभीर ने बॉलिंग कोच के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार का नाम सुझाया है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट, 38 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. विनय 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. फिलहाल, विनय IPL में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं और ILT20 में वो मुंबई एमिरेट्स के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












