
E-Salaam Cricket 2021: WTC फाइनल के लिए ये है गावस्कर की प्लेइंग 11, ईशांत-सिराज में किसे जगह?
AajTak
साउथैम्पटन में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की क्या प्लेइंग 11 होनी चाहिए, इसपर हर दिग्गज की अलग-अलग राय है. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी आजतक के मंच पर अपनी प्लेइंग 11 चुनी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में चंद घंटे बाकी हैं. साउथैम्पटन में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की क्या प्लेइंग 11 होनी चाहिए, इसपर हर दिग्गज की अलग-अलग राय है. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी आजतक के मंच पर अपनी प्लेइंग 11 चुनी है. WTC फाइनल के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI#eSalaamCricket #SunilGavaskar #WTCFinal (@vikrantgupta73) pic.twitter.com/7fknT6rFzI E- Salaam Cricket 2021 में शिरकत करते हुए गावस्कर ने ये भी उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतेगी. उन्होंने कहा कि भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत और हमारे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











