
Duleep Trophy 2024: रिंकू सिंह दिखाएंगे दलीप ट्रॉफी में जौहर, टीम इंडिया में शामिल सरफराज खान पर आया ये अपडेट
AajTak
रिंकू दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है. वहीं भारत की टेस्ट टीम में शामिल किए गए सरफराज खान दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में खेलने के लिए इंडिया बी टीम के साथ बने रहेंगे.
रिंकू सिंह भारत बी टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जबकि सरफराज खान को छोड़कर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए सभी टेस्ट खिलाड़ियों के 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी मैचों के अगले राउंड से हटने की संभावना है.
शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप इंडिया ए टीम से बाहर होने वाले हैं और उनकी जगह प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग को शामिल किया जाएगा.
तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा के दूसरे राउंड के लिए इंडिया ए से इंडिया डी में जाने की संभावना है. इंडिया बी के यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल के बाहर होने की संभावना है और उनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री और रिंकू को मौका मिलेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज, दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैचों के लिए इंडिया बी के साथ रहेंगे, जो चेन्नई टेस्ट की शुरुआत से तीन दिन पहले 15 सितंबर को समाप्त होने वाले हैं.
इंडिया सी पर इन बदलावों का कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इंडिया डी को अक्षर पटेल और तुषार देशपांडे की कमी खलेगी, जो चोटिल हैं. कवेरप्पा और निशांत सिंधु उनकी टीम में शामिल होंगे.
भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले कैम्प के लिए 12 सितंबर को चेन्नई पहुंचेगी. दलीप ट्रॉफी मैचों के पहले दौर में, इंडिया बी ने इंडिया ए को हराया जिसमें मुशीर खान ने 181 रन बनाकर शानदार भूमिका निभाई, और इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया जिसमें 22 वर्षीय मानव सुथार ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से एक पारी में सात विकेट लिए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












