
David Warner: 'मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं', डेविड वॉर्नर ने लिए CSK क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे के मजे
AajTak
डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाया था. कॉन्वे ने सात मैचों में 42 के एवरेज से 252 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. केन विलियमसन की अगुवाई कीवी टीम पहली पारी में महज 132 रन बना सकी. इस दौरान टीम के भरोसमंद बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 3 रन बना पाए. कॉन्वे को स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद फेंकी, जिसपर कॉन्वे ने बल्ला अड़ा दिया और बॉल जॉन बेयरस्टो के हाथों में चली गई.
कॉन्वे के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी मजे लिए हैं. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं.'
स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. साल 2019 के एशेज सीरीज में ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को 10 में से सात बार आउट किया था. उस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने केवल 95 रन बनाए थे.
वॉर्नर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस सीरीज की परिस्थितियों और समय ने उन्हें इस ओपनर के खिलाफ एक आदर्श मंच प्रदान किया. ब्रॉड ने कहा था, 'मैं भाग्यशाली रहा कि इंग्लैंड में गर्मियों के सीजन में नई गेंद के साथ गेंदबाजी कर पाया. शायद विश्व कप के कारण पिच ड्राई हो गई थी. मैं तरोताजा और उत्साहित था क्योंकि यह गर्मियों में मेरा पहला इंटरनेशनल असाइनमेंट था.'
सीएसके के लिए किया शानदार प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











