
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा का तूफान, एक ओवर में जड़े 22 रन, ठोका ताबड़तोड़ शतक
AajTak
भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में वनडे टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ससेक्स टीम की कप्तानी करते हुए पुजारा ने एक तूफानी शतक जड़ा है. एक ही ओवर में यहां उन्होंने 22 रन बटोर लिए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. चेतेश्वर पुजारा इस पारी के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में हैं और ससेक्स टीम के लिए खेल रहे हैं. पहले काउंटी टीम में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अब रॉयल लंदन वनडे कप में भी चेतेश्वर पुजारा का दम देखने को मिला है. यहां पुजारा ने अपनी टीम के लिए धुआंधार सेंचुरी जड़ दी है, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ससेक्स टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने वॉरविकशायर के खिलाफ सिर्फ 79 बॉल में 107 रनों की पारी खेली. इसमें उनके नाम 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे, चेतेश्वर पुजारा का स्ट्राइक रेट 135.44 का रहा.
4 2 4 2 6 4 TWENTY-TWO off the 47th over from @cheteshwar1. 🔥 pic.twitter.com/jbBOKpgiTI
चेतेश्वर पुजारा अक्सर अपनी तकनीक और टेस्ट में संयम से भरी पारी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यहां उन्होंने कमाल कर दिया और अपनी ताबड़तोड़ पारी से हर किसी को हैरान किया. पारी के 47वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 22 रन लूट लिए. इस ओवर में पुजारा ने 4, 2, 4, 2, 6, 4 रन ठोक डाले. (इसका वीडियो यहां देखें)
हालांकि, चेतेश्वर पुजारा की यह पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई. चेतेश्वर पुजारा 49वें ओवर में आउट हो गए, तब टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. लेकिन ससेक्स जीत से 4 रन दूर रह गई.
वॉरविकशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 310 का स्कोर बनाया था, उनकी ओर से भी एक शतक जड़ा गया था. रॉब येट्स ने 114 रनों की पारी खेली थी, जवाब में ससेक्स की टीम 306 रन बना पाई. लेकिन चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












