
Babar Azam NZ vs PAK: बाबर आजम बने पाकिस्तान की रन मशीन, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा शतक, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
AajTak
पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. बाबर आजम के टेस्ट करियर का यह नौवां शतक रहा. बाबर आजम ने इस शतकीय पारी के दम पर कई रिकॉर्ड बना दिए. बाबर ने रिकी पोंटिंग, मोहम्मद यूसुफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में शुरू हो चुका है. इस मुकाबले के पहले ही दिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का जलवा देखने को मिला है. बाबर ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. बाबर ने 155 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 10 चौके के अलावा एक छक्का भी लगाया. बाबर आजम का यह नौवां टेस्ट शतक रहा.
बाबर आजम जब बैटिंग के लिए आए तो पाकिस्तानी टीम 19 रनों पर दो विकेट खो चुकी थे. इसके कुछ देर बार इमाम उल हक (24) भी चलते बने जिससे पाकिस्तान का स्कोर 48/3 रन होगा. ऐसे में बाबर ने सऊद शकील (22) के साथ 62 रन जोड़कर पाकिस्तानी टीम को संकट से उबारा. शकील के आउट होने के बाद बाबर आजम ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के साथ पांचवें विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की.
BOOM 💥 Century reached in style!#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/krAqHkuJz0
पोंटिंग-यूसुफ का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
इस शतकीय पारी के साथ ही बाबर आजम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्याद का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर का यह इस साल 25वां 50+ स्कोर था. रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में रिकी पोंटिंग कुल 24 बार पचास या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए थे. पाकिस्तान टीम का इस साल टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है, लेकिन बाबर आजम का सुनहरा फॉर्म बरकरार रहा.
पाकिस्तानी कप्तान इस साल नौ टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन बना चुके है. बाबर के अलावा इस कैलेंडर वर्ष में केवल तीन बल्लेबाज ही टेस्ट में हजार रनों का आंकड़ा छूने में सफल रहे. बाबर आजम अब एक कैलेंडर वर्ष में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. बाबर ने मोहम्मद यूसुफ को पछाड़ दिया है जिन्होंने साल 2006 में कुल 2435 रन बनाए थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











