
Babar Azam: 'हिन्दुस्तान से सीखो...', न्यूजीलैंड सीरीज के बीच बाबर आजम पर भड़का PAK दिग्गज
AajTak
पाकिस्तान टीम को घर में लगातार कई हार झेलनी पड़ी हैं, जिस न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसकेे घर में हरा दिया था. उसी टीम को टीम इंडिया ने अपने घर में घुटनों के बल ला दिया है, अब पाकिस्तानी दिग्गज अपनी टीम को ही कोस रहे हैं.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में मात दे दी है और अब उसकी निगाहें सीरीज पर क्लीन स्वीप करने की हैं. इधर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया तो पाकिस्तान में हंगामा हो गया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस सीरीज के बहाने अपनी ही टीम के कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधा है, क्योंकि हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में ही हराया था. दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना की और बल्लेबाजी यूनिट पर अपना गुस्सा निकाला. दानिश कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी टी-20 कप्तानी के बारे में सोचना होगा, अगर बाबर आजम से कप्तानी ली जाती है तो किसे कमान सौंपी जाएगी. दानिश कनेरिया बोले कि अगर पाकिस्तान की वनडे परफॉर्मेंस की ही बात कर लें तो क्या किसी ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया, क्या कोई मैच जिता रहा था. हम तो अपनी ही पिचों पर मात खाए जा रहे थे. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने टीम इंडिया की तारीफ की और कहा कि भारत ने अपनी होम कंडीशन का बेहतरीन फायदा उठाया है.
क्लिक करें; टी20 के बाद वनडे की बारी... तीसरा वनडे जीत ऐसे नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया तीसरे वनडे मैच के लिए दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम के पास मौका है कि वह आखिरी मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को देख सके, ताकि आगे की तैयारियों पर ज़ोर दिया जाए. पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता है क्योंकि यहां हर कोई अपने बारे में सोच रहा है और टीम को कोई फायदा नहीं हो रहा है. बता दें कि पाकिस्तान टीम पिछले कुछ वक्त से अपने ही घर में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने पाकिस्तान को उसके घर में जाकर ही वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में मात दी है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.












