
Asia Cup 2022: एशिया कप में आज से होगी सुपर-चार की जंग, जानें सभी मैचों का शेड्यूल
AajTak
एशिया कप 2022 के सुपर-चार में भाग लेने वाली टीमों का फैसला हो गया है. भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमों ने सुपर-चार में जगह बनाई है. सुपर-चार में कुल छह मैच होंगे और टॉप-2 पर समाप्त करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है.
एशिया कप 2022 के सुपर-चार की सभी टीमें फाइनल हो गई हैं. पाकिस्तान टीम सुपर-चार में एंट्री मारने वाली आखिरी टीम रही. पाकिस्तान ने शुक्रवार को हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी मात देकर यह उपलब्धि हासलि की. 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम महज 38 रनों पर सिमट गई.
आज होगी अफगानिस्तान-श्रीलंका की टक्कर
अब सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई करने वाली चारों टीमें एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी. यानी कि सुपर-चार में कुल छह मैच होंगे और टॉप-2 पर समाप्त करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. सुपर-चार के पहले मैच में शनिवार (3 सितंबर) को श्रीलंका और अफगानिस्तान का मैच होगा. इसके बाद चार सितंबर (रविवार) को भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है.
11 तारीख को खेला जाना है फाइनल मुकाबला
भारत अपना अगला मैच छह सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. वहीं 7 सितंबर को पाकिस्तान-अफगानिस्तान, जबकि आठ सितंबर को भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है. सुपर-चार का आखिरी मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा. फिर दो दिन बाद 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ग्रुप-ए में भारत रहा टॉप पर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












