
Ashes 2021, AUS vs ENG: क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग का मंच तैयार, इंग्लैंड के खिलाफ 11 साल बाद Ashes जीतने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया
AajTak
इंग्लैंड की टीम नस्लीय टिप्पणियों के आरोपों के साये में यहां पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को अपनी सहयोगी को अश्लील संदेश भेजने के कारण न सिर्फ अपना पद छोड़ना पड़ा, बल्कि वह अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर चले गए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में अपने नए क्रिकेट युग की शुरुआत करने उतरेगी. दूसरी तरफ, इंग्लैंड की निगाह 2010-11 के प्रदर्शन को दोहराने पर होगी. अंग्रेजों ने उस एशेज सीरीज में कंगारुओं को 3-1 (5) हराया था. बिस्बेन टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे होगी. Tomorrow. pic.twitter.com/jW6pVbWayl

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












