
Andrew Symonds Death: होठों पर व्हाइट क्रीम क्यों लगाते थे एंड्रयू साइमंड्स, कैसे 'रॉय' पड़ा था निकनेम?
AajTak
एंड्रयू साइमंड्स होठों पर सफेद क्रीम लगाकर खेलने के लिए मैदान में उतरते थे. 46 साल के साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे क्रिकेट में काफी सफल खिलाड़ी रहे.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई (शनिवार) को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था. साइमंड्स की कार टाउन्सविले के पास हादसे का शिकार हो गई. साइमंड्स की क्रिकेट जगत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और वह कई सालों तक खासकर ओडीआई क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभिन्न अंग रहे.
साइमंड्स इसलिए लगाते थे सफेद क्रीम
एंड्रयू साइमंड्स की एक खास पहचान यह थी कि वह होठों पर सफेद क्रीम लगाकर खेलने के लिए उतरते थे. यह सफेद क्रीम जिंक ऑक्साइड होती है, जो स्किन पर एक लेयर बनाकर सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में मदद करता है. क्रिकेटर्स जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें 6-7 घंटों तक धूप में समय बिताना होता है. ऐसे में जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल उनकी स्किन को डैमेज होने से बचाता है. जिंक ऑक्साइड स्किन को जलन एवं सूजन से भी बचाने में भी सहायता करता है.
बचपन के कोच ने रखा खास नाम
एंड्रयू साइमंड्स को उनके दोस्तों और परिवार द्वारा 'रॉय' नाम से भी पुकारा जाता था. साइमंड्स को यह उपनाम उनके बचपन के खेल कोच ने दिया था. दरअसल उनके कोच अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल खिलाड़ी लेरॉय लॉगिन्स के प्रशंसक थे और उन्हें साइमंड्स भी बहुत पसंद थे. इसलिए उन्होंने साइमंड्स का नाम 'रॉय' रखा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












