
Andrew Symonds: पत्नी से अलग रह रहे थे एंड्रयू साइमंड्स, बेटी के बर्थडे से 3 दिन पहले हो गई मौत!
AajTak
एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में निधन हो गया. कार एक्सीडेंट में साइमंड्स की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया. अब उनके करीबी दोस्त ने साइमंड्स के परिवार से जुड़ी कुछ बातें सामने रखी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की 15 मई को एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स देर रात को जब कार चलाते हुए कहीं जा रहा थे उस वक्त क्वींसलैंड में उनका रोड एक्सीडेंट हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. अब उनके दोस्त और पूर्व क्रिकेटर जिमी मेहर ने एंड्रयू से जुड़ी हुई कुछ बातें बताई हैं.
जिमी मेहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि रॉय (एंड्रयू साइमंड्स) के परिवार पर काफी दुख टूट पड़ा है, क्योंकि इसी 18 मई को साइमंड्स की बेटी क्लोए अपना 10वां जन्मदिन मनाएगी. यह पहला जन्मदिन होगा, जब पिता के बिना होगा.
उन्होंने ही जानकारी दी कि एंड्रयू साइमंड्स और उनकी पत्नी लौरा अलग रह रहे थे और सेप्रेशन के बीच में ही थे. हालांकि इसके बावजूद वह दोस्त बने रहे और बच्चों के साथ वक्त बिताते रहे. लौरा बच्चों के साथ सिडनी में रह रही थीं, जबकि एंड्रयू अकेले ही टाउन्सविल में थे. जब एक्सीडेंट की खबर आई, तब लौरा अपने बच्चों के साथ टाउन्सविल पहुंचीं.
जिमी मेहर ने कहा कि यह काफी मुश्किल है क्योंकि परिवार इस तरह के दुख से गुजर रहा है, अभी बच्चे छोटे हैं और उन्होंने अपने पिता को खो दिया है. वह कोशिश करेंगे कि बच्चों का ख्याल रखेंगे, लेकिन एक पिता का होना काफी अहम चीज़ होती है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार अभी पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है, उसके बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी. बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स की बहन ने भी उनकी मौत के बाद बयान दिया था कि उन्हें नहीं मालूम कि वह आधी रात को ऐसे इलाके में क्या कर रहा था. बहन ने क्रैश साइट पर जाकर एक स्पेशल नोट भी छोड़ा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











