
रोहित शर्मा 7 साल बाद इंग्लैंड में खेलेंगे टेस्ट मैच, बचपन के कोच ने दी ये सलाह
AajTak
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा सीमित ओवरों के खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह संघर्ष करते आए हैं. 34 वर्षीय रोहित टेस्ट टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन दौरे की शुरुआत होने वाली है.
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा सीमित ओवरों के खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह संघर्ष करते आए हैं. 34 साल के रोहित टेस्ट टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन दौरे की शुरुआत होने वाली है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का सदस्य हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भारतीय ओपनर को अहम सलाह दी है. रोहित शर्मा 2014 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेंगे. वह तब छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा को शामिल किया गया था. रोहित ने उस मैच में 34 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 28 और दूसरी पारी 6 रन बनाए थे. इसके बाद 2019 से रोहित टेस्ट में बतौर ओपनर खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. दिनेश लाड को विश्वास है कि रोहित इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और उन्होंने भारतीय ओपनर से ज्यादा धैर्य रखने की मांग की है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में उन्होंने कहा कि रोहित ने कई मैचों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे वह बड़ा स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












