
‘रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता’, विराट कोहली के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का बचाव किया है. खराब फॉर्म की वजह से विराट कोहली लगातार एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं. सुनील गावस्कर ने अब कहा है कि हमें थोड़ा वक्त देना चाहिए.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म इस वक्त क्रिकेट वर्ल्ड में सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैन्स और टीम मैनेजमेंट तक इस बारे में बात कर रहे हैं. विराट कोहली को प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग हो रही है, लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट का सपोर्ट किया है.
विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता, या कोई दूसरा बल्लेबाज़ रन नहीं बनाता है तब कोई बात नहीं करता है. आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं, अभी जिस तरह टीम खेल रही है वहां आप कुछ बार फेल हो सकते हैं.’
सुनील गावस्कर बोले कि वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान करने में अभी दो महीने हैं, ऐसे में सिलेक्शन कमेटी आपके पास है और टीम अनाउंस करने से पहले सभी चीज़ों को परखा जाएगा. अभी से इसके बारे में बात करना ठीक नहीं है, थोड़ा समय देना चाहिए.
क्लिक करें: ‘कौन हैं ये एक्सपर्ट…’, विराट कोहली के सपोर्ट में खुलकर आए रोहित शर्मा
आपको बता दें कि हाल ही में विराट कोहली को लेकर कपिल देव का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिर्फ खिलाड़ी के नाम के हिसाब से नहीं जाना चाहिए, बल्कि मौजूदा फॉर्म को भी देखना चाहिए. कपिल देव के बयान के बाद ही इस मसले पर तीखी बहस शुरू हो गई है.
विराट कोहली के बल्ले से पिछले तीन साल से शतक नहीं निकला है. नवंबर 2019 में विराट कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक जड़ा था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह बड़ा स्कोर भी नहीं बना पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ के दो मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 12 रन ही बनाए हैं. यही कारण है कि रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग हो रही है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











