
रवि शास्त्री को बुक लॉन्च पार्टी का 'पछतावा' नहीं, कहा- उससे कोई संक्रमित नहीं हुआ
AajTak
शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल को ओवल टेस्ट के दौरान संक्रमित पाया गया और जब मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट से पहले जूनियर फिजियो योगेश परमार का टेस्ट पॉजिटिव आया तो मैच विवादास्पद रूप से रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया तब सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा थी.
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें अपनी पुस्तक का लॉन्चिंग समारोह आयोजित करने पर खेद नहीं है. इस समारोह को भारतीय टीम में कोविड-19 का संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसके कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच रद्द करना पड़ा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












