
रविंद्र जडेजा की घातक बल्लेबाजी से डर गया ऑस्ट्रेलिया?
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतकीय पारी खेल क्रीज पर डटे हुए हैं. अब पिच का रोना रो रहे कंगारू जडेजा के हाथ से ये मैच बचा पाएंगे?
More Related News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












