
मेडन-विकेट के साथ हुई T20 WC की शुरुआत, 4 छक्कों के साथ खत्म हुआ था पिछला टूर्नामेंट
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी और ओमान बीच मुकाबले से हुई. रविवार को अल अमीरात में हुए इस उद्घाटन मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया. मुकाबले की खास बात यह रही कि ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान ने टूर्नामेंट का पहला ओवर विकेट मेडन निकाला.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी और ओमान बीच मुकाबले से हुई. रविवार को अल अमेरात में हुए इस उद्घाटन मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया. मुकाबले की खास बात यह रही कि ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान ने टूर्नामेंट का पहला ओवर विकेट मेडन निकाला.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












