
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन? BCCI की आमदनी जानकर उड़ जाएंगे होश
AajTak
कई देशों के क्रिकेट बोर्ड लीग का भी आयोजन करने लगे हैं. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं. आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की देखरेख में होता है. दुनिया की सबसे मशहूर इस टी20 लीग से बीसीसीआई को बंपर आमदनी होती है.
क्रिकेट दुनिया के सबसे मशहूर खेलों में से एक है. भारत में तो इसे धर्म के तौर पर देखा जाता है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसे देशों में भी काफी संख्या में लोग इस खेल से प्यार करते हैं. इस खेल को बढ़ावा देने में क्रिकेट बोर्ड का अहम योगदान होता है. ये वो होता है जो राष्ट्रीय टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों और घरेलू खिलाड़ियों पर नजर रखता है. कई देशों के क्रिकेट बोर्ड लीग का भी आयोजन करने लगे हैं. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं. आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की देखरेख में होता है. दुनिया की सबसे मशहूर इस टी20 लीग से बीसीसीआई को बंपर आमदनी होती है. भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाले बीसीसीआई की कितनी आमदनी है और क्या वह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, इसपर हम नजर डालते हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड: आमदनी के मामले में श्रीलंका का क्रिकेट बोर्ड 10वें नंबर पर है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में लगभग 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का गठन वर्ष 1975 में किया गया था और यह श्रीलंका में क्रिकेट को नियंत्रित करता है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का हाल के महीनों में अच्छा समय नहीं रहा है. कोविड-19 महामारी से बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है. बीसीसीआई ने यहां तक कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की मदद के लिए श्रीलंका के खिलाफ अतिरिक्त मैच खेलने को तैयार है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB): एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में 113 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है. ZCB लगभग तीन दशक पहले 1992 में अस्तित्व में आया था. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जिसका असर जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की आमदनी पर भी पड़ा है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को कोका-कोला, कैसल लेगर, यूमैक्स, ज़िमगोल्ड और वेगा स्पोर्ट्सवियर जैसी कंपनियां स्पॉन्सर करती हैं.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












