
क्रिकेट फैन की दीवानगी, टीम जीती, तो 12 मिनट में 8 कैन बीयर पी गया, फिर हुआ ये.... VIDEO
AajTak
इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट विटालिटी ब्लास्ट खेला जा रहा है. जिसमें यॉर्कशायर ने डरहम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी दौरान फैन ने ये हरकत की...
क्रिकेट फैन्स की दीवानगी किस कदर होती है, यह कहना मुश्किल होता है, क्योंकि कई बार टीम के हारने पर फैन्स टीवी तोड़ देते हैं. तो कभी जीत की खुशी में शहरभर में रैली निकाल देते हैं. मगर इंग्लैंड में एक फैन की कुछ हटकर दीवानगी देखने को मिली.
दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) खेला जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को यॉर्कशायर टीम ने डरहम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
12 मिनट में 8 कैन बीयर पी लुढ़का फैन
इस वीडियो में एक फैन अपनी फेवरेट टीम यॉर्कशायर की जीत की खुशी में लगातार एक के बाद एक 8 कैन बीयर पी जाता है. इसके बाद वह नशे में धुत होकर स्टैंड में ही कुर्सियों पर गिर भी जाता है. किसी ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया गया है कि इस फैन ने खुशी में 12 मिनट में 8 कैन बीयर पी ली थी.
वीडियो में जब वह फैन 8वीं कैन पीने के बाद लड़खड़ाता है, तब एक शख्स की आवाज सुनाई देती है, जो कह रहा होता है- 'अरे, वह गिरने वाला है और गिर गया.' जब मेडिकल टीम उस फैन को उठाने के लिए आती है, तब चारों ओर यॉर्कशायर, यॉर्कशायर के नारे गूंजते सुनाई देते हैं.
One more pint pic.twitter.com/KHtY9WT563

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












