
कोहली करेंगे टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता!
AajTak
इंग्लैंड में सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया इंग्लिश कंडीशन्स से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी होगी. टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड में इतिहास रचना है तो उसे सही प्लेइंग 11 का चयन भी करना होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही है. विराट ब्रिगेड को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली है. टीम इंडिया को इस हार से सबक लेना होगा और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में WTC फाइनल में की गई गलतियों को दोहराने से बचना होगा. टीम इंडिया का ये दौरा लंबा है. उसे सितंबर के मध्य तक वहां रहना है. टीम अगस्त-सितंबर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा. इस अहम सीरीज से पहले टीम इंडिया के पास लंबा वक्त है. सीरीज शुरू होने से पहले वह इंग्लिश कंडीशन्स से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी होगी. टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड में इतिहास रचना है तो उसे सही प्लेइंग 11 का चयन भी करना होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











