
एवरेज 90 के करीब, रिंकू सिंह ने टी20 में रची फिनिशर की नई परिभाषा... क्या वर्ल्ड कप 2024 में मिलेगा मौका?
AajTak
टीम इंडिया के लिए जो काम रिंकू सिंह ने पिछले कुछ मैचों में किया है, उसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट का बेस्ट फिनिशर कहा जाने लगा है. रिंकू सिंह ने अब तक जितने भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इनमें उनका एवरेज 90 के करीब पहुंच चुका है.
Rinku Singh T20i Stats: रिंकू सिंह के लिए 9 अप्रैल 2023 की तारीख कई मायनों में बहुत बड़ी थी, यह वही तारीख थी जब उन्होंने IPL 2023 के एक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए गुजरात जायंट्स (GT) के यश दयाल के आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे. आखिरी ओवर में KKR को 29 रन चाहिए थे और रिंकू ने कर दिखाया. इस तारीख के बाद क्रिकेट दुनिया के तमाम विश्लेषक, क्रिकेट पंडित, फैन्स मानने लगे कि भारतीय क्रिकेट को नया सितारा मिल गया है. उनके अंदर वो जज्बा भी दिखता है क्रीज पर हैं तो मैच खत्म करके आएंगे.
आईपीएल 2023 में रिंकू का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 14 मैचों में 149.53 के स्ट्राइक रेट 59.25 के एवरेज से 474 रन बरसा डाले. इसके बाद इस बात का इंतजार किया जाने लगा कि आखिर रिंकू को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका कब मिलेगा?
18 अगस्त 2023 को रिंकू ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टी20 टीम में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया. अपने पहले मैच में रिंकू को बल्लेबाजी के जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला, टीम इंडिया ने उनकी बल्लेबाजी के बिना ही मैच जीत लिया. दूसरे मैच में रिंकू को बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने महज 21 गेंदों पर 38 रनों की बरसात कर डाली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
जिन मैचों में रिंकू खेले उनमें 8 बार जीती टीम इंडिया
रिंकू सिंह को देखा जाए तो हाल-फिलहाल के कई मैचों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए फिनिशर की नई परिभाषा रच दी है. वो अब तक 11 मैचों में 82.66 के एवरेज से 248 रन बना चुके हैं. वहीं खास बात यह है कि इन 11 में से 8 बार रिंकू की मौजूदगी में टीम इंडिया जीती है. रिंकू ने जीते हुए 8 मैचों में 60 के एवरेज से 180 रन बनाए हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.












