
इस क्रिकेटर को मिली बड़ी राहत, BCCI से मिली खेलने की मंजूरी
AajTak
स्पॉट फिक्सिंग (2013) मामले में प्रतिबंध खत्म होने के बाद बीसीसीआई से खेलने की मंजूरी मिलने पर मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण ने कहा कि कोरोना महामारी और मानसून के बावजूद वह मैदान पर उतरने को बेताब हैं.
स्पॉट फिक्सिंग (2013) मामले में प्रतिबंध खत्म होने के बाद बीसीसीआई से खेलने की मंजूरी मिलने पर मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण ने कहा कि कोरोना महामारी और मानसून के बावजूद वह मैदान पर उतरने को बेताब हैं. 35 साल के अंकित को बीसीसीआई ने मंगलवार को फिर से खेलने की अनुमति दे दी. अंकित ने कहा, ‘यह प्रतिबंध सितंबर 2020 को ही खत्म हो गया था. अब मैं कुछ भी खेलने को तैयार हूं. मुझे मैदान पर उतरने का इंतजार है.’More Related News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












