
इंग्लैंड ने IPL खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर रखा
AajTak
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में आईपीएल में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया, जबकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया.
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में आईपीएल में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया, जबकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया. इंग्लैंड ने दो जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत से लौटने पर 10 दिन के पृथकवास से गुजरने वाले खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा, ‘कई प्रारूपों में खेलने वाले मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित होने के बाद स्वदेश लौटने पर पृथकवास पूरा करने के बाद आराम दिया गया है.’More Related News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












