
Team India Squad For WI Tour: यशस्वी से लेकर नवदीप सैनी तक... विंडीज दौरे के लिए इन 5 खिलाड़ियों की खुली किस्मत
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी है. इस साथ ही नवदीप सैनी जैसे प्लेयर अरसे बाद वापसी करने में सफल रहे हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के दायरे में थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनपर फिर भरोसा जताया.
वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिले है. पुजारा, उमेश यादव जैसे प्लेयर को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. वहीं मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है. विंडीज सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए पहली बार टेस्ट या वनडे टीम में जगह दी है. वहीं कुछ खिलाड़ी अरसे बाद वापसी करने में भी सफल रहे हैंय
1. यशस्वी जायसवाल: युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीम में जगह मिली है. 21 साल के यशस्वी ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. यशस्वी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं.
2. ऋतुराज गायकवाड़: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए इस बल्लेबाज को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया था, लेकिन शादी के चलते ऋतुराज ने नाम वापस ले लिया था. फिर ऋतुराज की जगह यशस्वी जायसवाल टीम के साथ बतौर स्टैंडबाय लंदन गए थे. अब ऋतुराज को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है, वहीं ओडीआई टीम में भी उनकी वापसी हुई है.
क्लिक करें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट से पुजारा OUT, ODI टीम में भी बड़ा फेरबदल
3. संजू सैमसन: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था. संजू ने साल 2022 में कुल 10 वनडे खेले, जिसमें 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब रहा था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










