
Team India Squad for T20 World Cup 2024: 5 बैटर, 3 बॉलर और 2 विकेटकीपर... टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन है ऐसा, जानें किसकी हुई वापसी
AajTak
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई में हुई चयनकर्ताओं की बैठक के बाद भारतीय टीम का ऐलान हुआ. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.
यंग और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने अनुभव खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं पर भी भरोसा जताया है. जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार जैसे अनुभवी सितारे टीम में हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे यंग सितारे भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे.
भारतीय टीम में पांच बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर्स, दो विकेटकीप, दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं. बैटिंग यूनिट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर अहम जिम्मेदारी रहेगी. वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी चांस मिला है. यशस्वी के रोहित संग ओपनिंग करने की संभावना है, वहीं शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं.
ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तानी का भी जिम्मा निभाएंगे. बता दें कि हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.
सैमसन को अच्छे प्रदर्शन का मिला फल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










