
T20 World Cup 2024: विराट कोहली-रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्यों खेलना चाहिए, जान लीजिए ये 5 वजहें
AajTak
विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर तमाम आशंकाएं हैं. हमने टीम इंडिया के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों को लेकर लेकर कई चीजें खंगाली कि आखिर हिटमैन और किंग कोहली को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में क्यों खेलना चाहिए.
Virat Kohli- Rohit Sharma T20 World Cup 2024: विराट कोहली- रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर कई तरह की खबरें मीडिया में चल रही हैं. ये दोनों फिलहाल तो टी20 फॉर्मेट से काफी दिनों से दूर हैं.
वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और वनडे) नहीं खेल रहे हैं. किंग कोहली और हिटमैन सीधे 26 दिसंबर से शुरू हो रहे 'बॉक्सिंंग डे टेस्ट' में खेलते हुए दिखेंगे.
ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का जिस तरह का ताबड़तोड़ प्रदर्शन हाल में ODI वर्ल्ड कप 2023 में रहा है, क्या वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 3 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. 36 साल के रोहित और 35 साल के विराट कोहली आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर 2022 को एडीलेड में खेले थे, जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था.
उसके बाद से से ही ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से नदारद रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं? क्योंकि कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट का मानना है कि इन दोनों को इस फॉर्मेट में खेलना चाहिए.
आइए अब हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ओर क्यों खेलना चाहिए. इसके पीछे 5 बड़े कारण हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











