
T20 World Cup: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बड़ी टेंशन, कोरोना पॉजिटिव हुआ स्टार क्रिकेटर
AajTak
आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है थी कि जो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें भी टी20 विश्व कप मैचों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. हाल ही में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेले थे. अब एडम जाम्पा भी पॉजिटिव होने के बाद मैच खेल सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. टीम के स्टार लेग- स्पिनर एडम जाम्पा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में से वह बाहर हो गए हैं. वैसे, कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद जाम्पा मुकाबले में भाग ले सकते थे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए नियम ऐसे खिलाड़ियों को मैच में हिस्सा लेने से नहीं रोकते.
हाल ही में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेले थे. मेजबान टीम ने जाम्पा को नहीं खिलाने का फैसला किया और उनकी जगह एश्टन एगर को खेलने का मौका मिला.
पिछले टी20 विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेलने वाले एगर भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिडनी में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को पूरी तरह बनाए रखने के लिए उसे श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा. श्रीलंकाई टीम ने सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को पराजित किया था.
आईसीसी ने दी थी नियमों में ढील
आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है थी कि जो खिलाड़ी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करेंगे, उन्हें भी टी20 विश्व कप मैचों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा भी नियमों में काफी ढील दी गई. टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा यदि कोई खिलाड़ी खतरनाक वायरस से संक्रमित होता है, तो उसे अनिवार्य आइसोलेशन पीरियड से भी नहीं गुजरना होगा.
जब कोई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित होगा तो टीम के डॉक्टरों को यह आकलन करना होगा कि क्या खिलाड़ी का मैच में भाग लेना उचित रहेगा. किसी प्लेयर की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो टीम को स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति होगी. बाद में टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह खिलाड़ी स्क्वॉड से जुड़ सकेगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










