
Shoaib Bashir Visa: 'रोना धोना अंग्रेजों की आदत', शोएब बशीर के वीजा मामले में वेंकटेश प्रसाद ने ब्रिटिश मीडिया को धोया
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल (25 जनवरी) से हैदराबाद में खेला जाएगा. मगर इससे पहले पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिल गया है. इससे पहले उन्हें वीजा नहीं मिला था. इसको लेकर ब्रिटिश मीडिया ने भारत को इसका दोषी बताया. इस पर अब वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें करारा जवाब दिया है...
Shoaib Bashir Visa Issues, India vs England Test Series: इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर शोएब बशीर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. इसका कारण भारतीय वीजा है. भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बशीर को इंग्लैंड टीम में चुना गया था. मगर वीजा नहीं मिलने के कारण यूएई में रुकना पड़ा था.
हालांकि काफी मशक्कत के बाद आखिरकार बशीर को वीजा मिल गया है और वो अब इसी हफ्ते भारत आ सकते हैं. मगर इन सबके बीच यह मामला काफी गर्माया रहा. ब्रिटिश मीडिया ने वीजा नहीं देने के कारण भारत को दोषी माना और काफी भला-बुरा भी कहा गया.
अंग्रेज नियमों को फॉलो नहीं करते: वेंकटेश
मगर अब ब्रिटिश मीडिया को पूर्व भारतीय दिग्गज वेंकटेश प्रसाद ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अंग्रेज नियमों को फॉलो नहीं करते हैं और रोना-धोना शुरू कर देते हैं. अंग्रेजों की आदत ही बन गई है रोना-धोना.
वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, 'उनके वीजा पर ब्रिटेन में मुहर लगना जरूरी था. ECB (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने शोएब बशीर को यह सोचकर UAE भेज दिया कि तीसरे देश (यूएई) में मुहर लग जाएगी. बेसिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करना, चीजों को मानते नहीं और फिर रोना-धोना करते हैं. यह पुराना इंग्लिश तरीका है. यदि कोई गलती है, तो ECB की है.'
इसी हफ्ते इंग्लैंड टीम से जुड़ जाएंगे बशीर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










