
Sachin Tendulkar 51st Birthday: जब सचिन तेंदुलकर की बाउंसर पर चित हुआ ये स्टार बैटर... टूटी नाक, फ्रैक्चर हुआ, फिर हुआ ऑपरेशन
AajTak
Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 51 साल के हो गए हैं. उनका बल्लेबाजी में जौहर तो दुनिया जानती है, लेकिन एक ऐसा भी किस्सा है जब उन्होंने एक बैटर की नाक तोड़ दी थी.
Happy birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर...क्रिकेट के भगवान...100 शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी, जिनका क्रीज पर उतरना और खेलना भारत में एक दौर में जश्न होता था. उनका आउट होना मतलब टीवी बंद. आज (24 अप्रैल 2024) सचिन तेंदुलकर 51 साल के हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के तमाम किस्से हैं, लेकिन उनका एक किस्सा है. जब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से एक बल्लेबाज को घायल कर दिया था.
सचिन तेंदुलकर शुरुआत में एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन डेनिस लिली की सलाह के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में पूरा ध्यान लगाया. इसके बाद तो सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से कई बड़े-बड़े गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे.
सचिन के पुराने किस्से पर वापस आते हैं, तब तेंदुलकर ने एक मुकाबले में ऐसी बाउंसर गेंद डाली कि जिससे बल्लेबाज की नाक टूट गई थी. यह वाकया 20 अप्रैल 1991 को दिल्ली और मुंबई के बीच रणजी मुकाबले दौरान हुआ था. सचिन तेंदुलकर की गेंद इतनी खतरनाक थी कि बंटू सिंह के नाक में कई फ्रैक्चर हो गए और खून बहने लगा. बंटू 1980 और 90 के दशक में दिल्ली की बल्लेबाजी के स्तंभ थे.
3 दशक से ज्यादा पुरानी घटना को याद करते हुए बंटू सिंह ने कहा था- मेरी नाक का नक्शा बदल गया था, तेंदुलकर के उस बाउंसर के बाद अब मेरे पास एक नई नाक है. बंटू ने बताया, 'हमने कोटला में एक घसियाली पिच तैयार करने की कोशिश की थी, जिस पर गेंद को उछाल मिलता, लेकिन बाद में यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन गया. हमारे तेज गेंदबाज संजीव शर्मा और अतुल वासन ने अपना आखिरी सत्र खेल रहे दिलीप वेंगसरकर को कुछ बाउंसर फेंके. मुझे याद है कि कम से कम दो मौकों पर, अतुल के बाउंसरों ने दिलीप के सीने पर लगा था और छींटाकशी शुरू हो गई थी.'
उन्होंने कहा, 'मुझे यह चोट दूसरी पारी में लगी थी. पहली पारी में मैंने शतक बनाया था और महज औपचारिकता वाली दूसरी पारी में मैंने तेंदुलकर के खिलाफ चौका जड़ा, लेकिन उनकी अगली गेंद घास पर टप्पा खाकर उछाल लेती हुए तेजी मेरी ओर आयी, मैने पुल शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए नाक पर जा लगी. यह चोट इतनी गंभीर थी कि मैंने अपना संतुलन खो दिया, मांजरेकर स्लिप से दौड़कर मेरे पास पहुंचे और मुझे गिरने से बचाया. मेरा और मांजरेकर दोनों का शर्ट खून से लाल हो गया था.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










