
Rishabh Pant IPL 2023: कार एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत IPL में खेल पाएंगे या नहीं? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कार एक्सीडेंट में घायल हुए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब अगला आईपीएल सीजन नहीं खेल सकेंगे...
Rishabh Pant IPL 2023: कार एक्सीडेंट में घायल हुए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पंत अब अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में नहीं खेल सकेंगे. इस बात का खुलासा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुलासा किया है.
बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद गांगुली अब आईपीएल में नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सौरव गांगुली को अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया है. इस पद पर आसिन होने के बाद गांगुली ने बड़ा अपडेट दिया है.
ऋषभ पंत की चोट से दिल्ली टीम प्रभावित हुई
गांगुली ने कोलकाता में रिपोर्टर से बात करते हुए ऋषभ पंत को लेकर अपडेट दिया है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. ऐसे में गांगुली ने पंत को लेकर कहा, 'उसे ठीक होने में अभी समय लगेगा. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. यह एक एक्सीडेंट है. वह अभी सिर्फ 23 साल का है. उसके पास अभी काफी समय है.'
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा, 'ऋषभ पंत IPL के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ सम्पर्क में बना हुआ हूं. यह एक शानदार आईपीएल होने जा रहा है. हम इसमें अच्छा करेंगे. ऋषभ पंत की चोट से दिल्ली टीम प्रभावित हुई है.'
इस तरह हुआ था ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












