
Ravichandran Ashwin: शास्त्री पर वार-माहौल पर तकरार, कहीं टीम इंडिया में बवाल ना बढ़ा दे अश्विन का बयान?
AajTak
टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हाल ही में दिए गए एक बयान पर बहस तेज़ हो गई है. रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि कैसे चोट के वक्त उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था, साथ ही रवि शास्त्री को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है.
Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में है, जहां चंद दिनों के बाद टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होना है. ये सीरीज़ विवादों के बीच हो रही है, अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाना और उसके बाद कोहली का प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बयान देना काफी सुर्खियों में रहा था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












