
IPL 2024, R Ashwin: अश्विन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उतरते ही रचेंगे इतिहास... धोनी-विराट के क्लब में होगी एंट्री
AajTak
आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होनी है. इस मुकाबले में उतरते ही रविचंद्रन अश्विन इतिहास रच देंगे. अश्विन ने अब तक 199 आईपीएल मैच खेले हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 14वें मुकाबले में आज (1 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने लगातार दो मैच हारे हैं और उसे पहली जीत का इंतजार है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं.
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर भी निगाहें होंगी. अश्विन इस मुकाबले में उतरते ही खास कीर्तिमान रच देंगे. अश्विन 200 आईपीएल मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. 37 साल के अश्विन ने साल 2009 में सीएसके की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. तब से वह इस टी20 लीग में कुल 199 मैच खेल चुके हैं.
Your Royals to take on Wankhede? 🔥 pic.twitter.com/pGXvtgfrmn
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 253 मैच खेले हैं. इसमें से 223 मैच धोनी ने सीएसके के लिए खेले हैं. बाकी के 30 मैचों में धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. रोहित-कार्तिक दोनों ने ही 245-245 मैच खेले हैं. विराट कोहली (240), रवींद्र जडेजा (229), शिखर धवन (220), सुरेश रैना (205), रॉबिन उथप्पा (205) और अंबति रायडू (204) ने भी आईपीएल में 200 मैचों का आंकड़ा पार किया.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच 1. महेंद्र सिंह धोनी (253 मैच) 2. रोहित शर्मा (245 मैच) 3. दिनेश कार्तिक (245 मैच) 4. विराट कोहली (240 मैच) 5. रवींद्र जडेजा (229 मैच) 6..शिखर धवन (220 मैच) 7. सुरेश रैना (205 मैच) 8. रॉबिन उथप्पा (205 मैच) 9. अंबति रायडू (204 मैच) 10. रविचंद्रन अश्विन (199 मैच)
पोलार्ड सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










