
India vs Australia WTC Final 2023: IPL के बीच WTC फाइनल के लिए जाएगी टीम इंडिया, जानें रोहित-कोहली होंगे रवाना
AajTak
IPL 2023 सीजन के एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भी खेलना है. यह मैच 7 से 12 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इसके लिए भारतीय टीम को लंदन रवाना होना होगा, जिसको लेकर बीसीसीआई ने एक प्लान बनाया है....
India vs Australia WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके ठीक एक हफ्ते बाद भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भी खेलना है. यह मैच 7 से 12 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर होगा.
WTC फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम को इंग्लैंड रवाना होना होगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अलग ही प्लान बनाया है. सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई भारतीय टीम को तीन ग्रुप में लंदन रवाना करेगा.
इस तरह 3 ग्रुप में लंदन रवाना होगी भारतीय टीम
- पहला ग्रुप 23 मई को लंदन रवाना होगा. इस बैच में वो खिलाड़ी शामिल होंगे, जो IPL 2023 सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके हैं. - दूसरा ग्रुप IPL प्लेऑफ के बाद के ठीक बाद रवाना होगा. बता दें कि IPL का एलिमिनेटर मैच 23 मई और क्वालिफायर-1 24 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 26 मई को क्वालिफायर-2 होगा. - तीसरा ग्रुप IPL फाइनल के बाद यानि 30 मई को इंग्लैंड रवाना होगा. बता दें कि IPL 2023 सीजन का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
रोहित और कोहली कब होंगे लंदन रवाना?
IPL में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं. जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. इन दोनों ही टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. ऐसे में देखना होगा कि रोहित और कोहली आईपीएल में कहां तक पहुंच पाते हैं. उसी हिसाब से दोनों प्लेयर लंदन रवाना होंगे. हालांकि इन दोनों के तीसरे ग्रुप के साथ रवाना होने की उम्मीद ज्यादा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










