
IND Vs ZIM T20 WC: जिम्बाब्वे को हराकर विजय अभियान जारी रखना चाहेगी टीम इंडिया, देखें मेलबर्न से स्पेशल शो
AajTak
T20 World Cup 2022: रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर हो गया. नीदरलैंड्स से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. जबकि भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. अब रविवार को ही टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद भारतोय टीम जिम्बाब्वे को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. देखें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










