
Ind Vs SA 2nd ODI Match Weather: भारत-अफ्रीका दूसरे वनडे में बारिश के कितने आसार? क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
AajTak
Ind Vs SA 2nd ODI Match Weather: टीम इंडिया रविवार को रांची के मैदान में साउथ अफ्रीका के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज का दूसरा वनडे मैच है, यहां बारिश आने के आसार हैं. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है तो सीरीज़ में बराबरी कर लेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को रांची में खेला जाना है. टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है और यहां पर सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के इस मैच पर बारिश का साया हो सकता है. उत्तर भारत में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में क्या रांची में भी इसका असर दिखेगा और लखनऊ की तरह ये वाला वनडे भी बारिश की वजह से प्रभावित हो जाएगा. रांची के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, जान लीजिए... रविवार को रांची के JSCA स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. यहां मौसम को देखें तो रविवार को 30 डिग्री तक तापमान रह सकता है, साथ ही बादल भी छाए रह सकते हैं.
रांची में करीब 25 फीसदी बारिश के आसार हैं, ऐसे में दिन में बारिश परेशान कर सकती है. हालांकि यह कुछ वक्त के लिए ही है, साथ ही यहां पर 30 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो बारिश के आसार कम कर सकती हैं. ऐसे में 80 फीसदी चांस है कि पूरा मैच खेला जाएगा.
क्लिक करें: आज हारे तो बनेगा शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम इंडिया के नाम दर्ज होंगी सबसे ज्यादा हार!
पिच का कैसा है हाल? रांची के इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है, लेकिन मज़े की बात यह है कि यहां स्पिनर्स भी अपना दम दिखा सकते हैं. ऐसे में मौसम का असर भी देखने को मिलेगा. भारत के रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल यहां देखने को मिल सकता है.
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11? भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादवसाउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने लखनऊ में हुआ पहला वनडे मैच 9 रनों से गंवा दिया था. तब 40 ओवर के मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 250 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन संजू सैमसन के कमाल के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य को पाने में चूक गई थी. टीम इंडिया 3 मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










