
IND vs ENG Ranchi Test: बुमराह को बैठाकर ब्लंडर तो नहीं कर गए रोहित? वर्कलोड मैनेजमेंट रांची में भारी ना पड़ जाए, जानें इनसाइड स्टोरी
AajTak
IND vs ENG 4th test 2024, Ranchi: भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया है, ऐसे में एक बड़ा सवाल जिस रांची टेस्ट में पूरी ताकत झोंकने की जरूरत थी, वहां टीम इंडिया के मैनेजमेंट को वर्कलोड मैनेजमेंट याद आया.
Team India workload management: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उभरा है कि जिस रांची टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया को पूरा जोर लगाने की जरूरत है, वहां बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देकर बाहर बैठा दिया गया.
रोहित शर्मा यह बात खुद भी जानते हैं कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का तेज आक्रमण तो कमजोर होगा ही, वहीं इसका असर पूरी टीम पर पड़ेगा.
यहां एक बात देखनी होगी कि अगर इंग्लैंड ने रांची में सीरीज बराबर कर दी तो क्या धर्मशाला में भारत निर्णायक टेस्ट का दबाव झेल पाएगा..?
Timber Striker Alert 🚨 A Jasprit Bumrah special 🎯 🔥 Drop an emoji in the comments below 🔽 to describe that dismissal Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/U9mpYkYp6v
यहां सबसे बड़ी बात यह है कि अगर टीम इंडिया को इतना ही वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखना था तो रांची टेस्ट जीतकर धर्मशाला में जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनजेमेंट के तहत रिलीज किया जा सकता था. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से होना है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है.
जसप्रीत बुमराह क्यों थे रांची में जरूरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










