
IND Vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स की हार से मैनचेस्टर में सबक लेगी टीम इंडिया, बदलेगी प्लेइंग 11... करुण नायर होंगे बाहर, बुमराह-पंत पर सस्पेंस?
AajTak
ENG vs IND 4th Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट अब मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में 23 जुलाई से होगा. लॉर्ड्स में हार के बाद क्या मैनचेस्टर में टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिलेगा, यह बड़ा सवाल है.
ENG vs IND 4th Test Playing 11: लॉर्ड्स में 22 रन से मिली हार को टीम इंडिया एक कड़ा सबक मानकर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेलने उतरेगी. जहां भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से होना है.
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक अगले टेस्ट में उसी लेवल का दबाव बनाएगा. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर मैनचेस्टर टेस्ट में बदलाव संभव है.
शुभमन गिल ने हार के बाद स्पष्ट कहा कि ऋषभ पंत रन-आउट नहीं होते, तो भारत को 70–80 रन की बढ़त मिल सकती थी और टीम को पांचवें दिन की मुश्किल पिच पर लगभग 200 रन का पीछा नहीं करना पड़ता.
हालांकि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर का दूसरी पारी में वैसा प्रदर्शन नहीं रहा, जिसकी उनसे उम्मीद की गई थी. यशस्वी जायसवाल 0, करुण नायर 14, कप्तान गिल 6 पर आउट हुए. जब करुण नायर 193 रनचेज करते हुए 14 रनों पर आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 41 था. इसके बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते गए.
A Test match to remember at Lord's 🤩#WTC27 | #ENGvIND More ➡️ https://t.co/iCm88lmGc0 pic.twitter.com/Vl9HrVNpWY
33 साल के करुण को और कितने मौके? 33 साल के करुण नायर मौजूदा सीरीज में अब तक 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बना सके हैं. इस दौरान उनका एवरेज 21.83 रहा है. जो एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए काफी कम माना जा रहा है.

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है, हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी फिटनेस के कारण बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक महीने के भीतर भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. चोटों के कारण मिले मौके में उन्होंने 105 रन की पारी खेली, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़कर बाजी मार ली. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी के साथ गायकवाड़ को फिर इंतजार की राह देखनी पड़ी...

मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच ये फैसला लिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच संबंधों में उस वक्त और खटास आई, जब बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद वह भारत आ गई थीं.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2026 में खेलने में असमर्थ रहेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. इससे साफ हो गया है कि मुस्ताफिजुर आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं होंगे.







