
इंग्लिश बल्लेबाजों और बारिश के नाम रहा पिंक टेस्ट का पहला दिन, जो रूट-हैरी ब्रूक ने बांधा समां
AajTak
जो रूट और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त बैटिंग कर सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया है. इस मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित हुआ और 270 गेंदों का ही खेल हो पाया.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जा रहा है. इस पिंक टेस्ट में पहले दिन (4 जनवरी) स्टम्प तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 211 रन बना लिए थे. जो रूट 72 रन और हैरी ब्रूक 78 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच अब तक 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश का काफी असर रहा और सिर्फ 45 ओवर्स का ही खेल हो सका. ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज में 3-1 से आगे है और वो एशेज रिटेन कर चुकी है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हर साल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिंक टेस्ट मैच का आयोजन होता है. यह खास मैच जेन मैक्ग्रा की याद में खेला जाता है, जो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नी थीं. जेन का योगदान कैंसर के खिलाफ जागरूकता और सामाजिक कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. उनके सम्मान में 7 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में जेन मैक्ग्रा दिवस मनाया जाता है. पिंक टेस्ट की खासियत यह होती है कि खिलाड़ी और दर्शक मैच के दौरान गुलाबी रंग का इस्तेमाल करते हैं, जो कैंसर के प्रति जागरूकता का प्रतीक है.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत संभली रही. ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट ने बिना ज्यादा जोखिम लिए 35 रन जोड़े. मिचेल स्टार्क ने सातवें ओवर में डकेट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. डकेट 17 रन बनाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. इसके बाद इंग्लैंड की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई. क्रॉली भी 16 रन बनाकर माइकल नेसर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अगली ही ओवर में जैकब बेथेल (10 रन) स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चलते बने.
मुश्किल हालात में जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला. दोनों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजो को विकेट लेने का मौका नहीं दिया. जैसे-जैसे पिच आसान होती गई, दोनों बल्लेबाजों ने ढीली गेंदों पर रन बटोरने शुरू किए. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रूक को रोकने के लिए बाउंसर की रणनीति अपनाई, लेकिन वह भी ज्यादा असरदार नहीं रही.
सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब जो रूट दोनों बल्लेबाजों ने एक ही ओवर में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. जो रूट के करियर का ये 67वां अर्धशतक रहा. रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. रूट से ज्यादा टेस्ट अर्धशतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (68) ने लगाए हैं. उधर ब्रूक के टेस्ट करियर की ये 15वीं फिफ्टी रही. रूट-ब्रूक की शानदार बल्लेबाजी के बीच आसमान में काले बादल छा गए और चायकाल से 14 मिनट पहले तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका.
इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीम्स ने विशेषज्ञ स्पिनर को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉड मर्फी और इंग्लैंड ने शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी. मैच शुरू होने से पहले बॉन्डी बीच आतंकी हमले के दौरान बहादुरी दिखाने वाले लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच क्रिकेट विवाद और गहरा गया है. बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर श्रीलंका में कराए जाएं. आईसीसी यदि अनुरोध स्वीकार होता है तो बांग्लादेश और पाकिस्तान अपने सभी वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में खेल सकते हैं.

मोहम्मद शमी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया और चयन बैठक में उनके नाम पर चर्चा तक नहीं हुई. चयनकर्ताओं को उनकी फिटनेस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तीव्रता झेलने की क्षमता पर संदेह है. इसके अलावा, मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ी विकल्पों को उनसे बेहतर माना जा रहा है.

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.









