Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
IPL से मुस्ताफिजुर रहमान को हटाए जाने पर बांग्लादेश की गीदड़भभकी... टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग

IPL से मुस्ताफिजुर रहमान को हटाए जाने पर बांग्लादेश की गीदड़भभकी... टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग

AajTak
Sunday, January 04, 2026 03:54:11 AM UTC

बीसीसीआई के निर्देशों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम से रिलीज कर दिया था. मुस्ताफिजुर को आईपीएल से हटाए जाने पर अब बांग्लादेश में हो हल्ला मचा हुआ है. अब बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलना चाहता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के निर्देशों का पालन करते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था. केकेआर ने पिछले महीने हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी में मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस फैसले के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव और गहरा गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अपने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को भारत से हटाकर श्रीलंका में आयोजित कराने की मांग करेगा. इसके लिए बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखने का फैसला किया है.

बीसीबी को भारत, खासकर कोलकाता में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है. बांग्लादेश को फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले तीन मुकाबले कोलकाता में खेलने हैं. शनिवार को बीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की जूम के जरिए आपात बैठक हुई. इस बैठक को लेकर मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में हमारे तीन मैच कोलकाता में निर्धारित हैं. जो घटनाक्रम हुआ है, उसके बाद हम आईसीसी को अपनी चिंताओं से अवगत कराएंगे.'

बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने क्या कहा? उधर बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भारत में टीम की सुरक्षा पर खुलकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने के पीछे हालिया घटनाक्रम का हवाला दिया है, जो बेहद चिंताजनक है. इसके साथ ही नजरुल ने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से देश में इंडियन प्रीमियर लीग का प्रसारण रोकने के लिए भी कहा है, जिससे इस विवाद का असर अब क्रिकेट से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है.

आसिफ नजरुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उग्र सांप्रदायिक समूहों के प्रति अपनी नीति का समर्थन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया. मैं इसकी कड़ी निंदा और कड़ा विरोध करता हूं. खेल मंत्रालय के एक जिम्मेदार सलाहकार के रूप में मैंने बीसीबी से इस पूरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को स्पष्टीकरण देने को कहा है. बीसीबी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यदि बांग्लादेशी क्रिकेटर अनुबंधित होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो बांग्लादेश की पूरी क्रिकेट टीम विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान भारत में सुरक्षित महसूस कैसे कर सकती है.'

आसिफ नजरुल ने आगे लिखा, 'इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने बीसीबी को यह भी निर्देश दिया है कि वो बांग्लादेश के विश्व कप मुकाबलों को श्रीलंका में आयोजित कराने का अनुरोध करे. इसके अलावा, मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से बांग्लादेश से जुड़े आईपीएल मैचों के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए भी कहा है. हम किसी भी परिस्थिति में बांग्लादेश, उसके क्रिकेट या उसके खिलाड़ियों का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे. गुलामी के दिन अब समाप्त हो चुके हैं.'

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं. टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इन मुकाबलों के वेन्यूज को लेकर अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
ICC ने मान ली बांग्लादेश की मांग? भारत से बाहर टी20 वर्ल्ड कप के मैच कराने पर हुआ राजी

मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच क्रिकेट विवाद और गहरा गया है. बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर श्रीलंका में कराए जाएं. आईसीसी यदि अनुरोध स्वीकार होता है तो बांग्लादेश और पाकिस्तान अपने सभी वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में खेल सकते हैं.

मोहम्मद शमी के नाम की चर्चा तक नहीं हुई! NZ के खिलाफ वनडे टीम चुने जाने की इनसाइड स्टोरी

मोहम्मद शमी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया और चयन बैठक में उनके नाम पर चर्चा तक नहीं हुई. चयनकर्ताओं को उनकी फिटनेस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तीव्रता झेलने की क्षमता पर संदेह है. इसके अलावा, मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ी विकल्पों को उनसे बेहतर माना जा रहा है.

IPL के प्रसारण पर रोक की तैयारी? वर्ल्ड कप बहिष्कार के बाद बांग्लादेश की एक और गीदड़भभकी

मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर बीसीसीआई और केकेआर के फैसले के बाद विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गया है. बांग्लादेश सरकार देश में आईपीएल 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी इस रुख से सहमत है, जबकि सरकार कानूनी पहलुओं की समीक्षा कर रही है.

'गायकवाड़ के साथ सेलेक्टर्स ने नाइंसाफी की', वनडे टीम में इस खिलाड़ी के चयन पर भड़का पूर्व दिग्गज

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को चुने जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि जब टीम में पहले से जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं, तो नीतीश का चयन समझ से परे है.

इंग्लिश बल्लेबाजों और बारिश के नाम रहा पिंक टेस्ट का पहला दिन, जो रूट-हैरी ब्रूक ने बांधा समां

जो रूट और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त बैटिंग कर सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया है. इस मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित हुआ और 270 गेंदों का ही खेल हो पाया.

T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, लिटन दास करेंगे कप्तानी, मुस्ताफिजुर रहमान भी स्क्वॉड में

बांग्लादेशी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली को जगह नहीं मिली है. लिटन दास की अनुपस्थिति में जेकर अली ने एशिया कप 2025 और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेशी टीम की कप्तानी की थी.

डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में रचा खास कीर्तिमान... रोहित शर्मा पीछे छूटे, विराट कोहली की बराबरी की

टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वॉर्नर अब भी धूम मचा रहे हैं. 39 साल के वॉर्नर ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर खास उपलब्धि हासिल की. वॉर्नर ने साल 2024 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया था.

मेनिनजाइटिस से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेमियन मार्टिन, पत्नी ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की सेहत में सुधार देखने को मिला है. मार्टिन उस टीम का हिस्सा रहे, जिसने 1999 और 2003 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. मार्टिन का शुमार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होता है.

IPL से मुस्ताफिजुर रहमान को हटाए जाने पर बांग्लादेश की गीदड़भभकी... टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग

बीसीसीआई के निर्देशों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम से रिलीज कर दिया था. मुस्ताफिजुर को आईपीएल से हटाए जाने पर अब बांग्लादेश में हो हल्ला मचा हुआ है. अब बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलना चाहता है.

'सेलेक्टर्स का फैसला समझ से बाहर', टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो BCCI पर भड़के शमी के कोच

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया, जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. चयन पर शमी के निजी कोच और बंगाल के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने नाराजगी जताते हुए चयन समिति पर नाइंसाफी का आरोप लगाया है.

हार्दिक पंड्या को क्यों नहीं मिला NZ के खिलाफ ODI सीरीज में मौका, BCCI ने बताई वजह

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद KKR के पर्स में आएंगे ₹9.20 करोड़? क्या कहता है IPL का नियम

मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था. मुस्ताफिजुर को टीम में शामिल करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की जमकर आलोचना हुई थी. बांग्लादेश संग भारत के बिगड़ते रिश्तों के बीच बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया था.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद

मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

AI ने पार की हद! वायरल तस्वीरों पर क्रिकेटर प्रतीका रावल का फूटा गुस्सा, Grok को दिया अल्टीमेटम

प्रतीका रावल ने साल 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से ही प्रतीका विमेंस वनडे इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. प्रतीका इंजरी के चलते विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के नॉकआउट मैचों में नहीं खेल पाई थीं.

'भारत में उनका स्वागत, लेकिन वहां जो हुआ...', हरभजन सिंह ने बांग्लादेश को सुनाई खरी-खरी

हरभजन सिंह ने बांग्लादेश में हालिया घटनाओं को गलत बताते हुए कहा कि भारत सभी टीमों की मेज़बानी के लिए तैयार है, लेकिन भारत आना या नहीं आना बांग्लादेश और आईसीसी का फैसला है. मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज़ किए जाने के बाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट विवाद ने कूटनीतिक रूप ले लिया.

IPL से आउट किए जाने के बाद टूट गए मुस्ताफिजुर, साथी खिलाड़ी का दावा

मुस्तफिजुर रहमान को 3 जनवरी को केकेआर और बीसीसीआई ने रिलीज़ किया, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच बड़ा क्रिकेट विवाद खड़ा हो गया. बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल 2026 के प्रसारण पर रोक लगा दी और बीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू बदलने की मांग की.

जोश, जुर्रत और जुनून... तैयार हैं ये सुपरस्टार खिलाड़ी, WPL के हर मैच में धमाका तय!

WPL 2026 अपने आगाज के लिए तैयार है. 9 जनवरी से शुरू होने वाले इस सीजन में फैन्स को हर मैच में जोश, जुर्रत और जुनून देखने को मिलेगा. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, RCB की कप्तान स्मृति मंधाना, Delhi Capitals की जेमिमा रॉड्रिग्स जैसी स्टार खिलाड़ी मैदान में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं.

एशेज में गरमाया माहौल.... मैदान पर भिड़ गए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन, VIDEO

सिडनी टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को संभालने का काम किया. मैच के दूसरे दिन लाबुशेन की इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के साथ तीखी बहस भी हुई.

मुस्ताफिजुर रहमान को हटाने से भड़का बांग्लादेश, IPL टेलीकास्ट पर लगाया बैन

बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का निर्देश दिया था. मुस्ताफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की मिनी नीलामी के दौरान 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था.

सिक्योरिटी तो सिर्फ बहाना है! अपने सबसे बड़े क्रिकेट स्टार को कब सुरक्षा देगा बांग्लादेश, देश से बाहर रहने को मजबूर

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम सिक्योरिटी का हवाला देकर भारत आकर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला चाहती, जबकि बांग्लादेश की खुद की आंतरिक स्थिति कहीं ज्यादा गंभीर है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण बांग्लादेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार शाकिब अल हसन हैं, जो अपने ही देश लौटने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराना मुश्किल! T20 वर्ल्ड कप से पहले असमंजस में ICC, बीसीसीआई की भूमिका अहम

बांग्लादेशी टीम सुरक्षा कारणों से भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले नहीं खेलना चाहती है. बांग्लादेश ने आईसीसी से वेन्यू बदलने का अनुरोध किया है. अब आईसीसी क्या फैसला लेगी, इसपर सबकी निगाहें हैं. वैसे अब अंतिम समय में वेन्यू में बदलाव करना आसान नहीं होगा.

टी20 मैच में बवाल... कीरोन पोलार्ड से भिड़ा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, हुई तीखी नोकझोंक, VIDEO

कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो फ्रेंचाइज क्रिकेट में अब भी एक्टिव हैं. पोलार्ड की कप्तानी में एमआई एमिरेट्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा.

सिडनी में जो रूट का मास्टरक्लास... जड़ दिया एक और टेस्ट शतक, रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंचे

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अब तक 41 शतक जड़ चुके हैं, जो ये बताने के लिए काफी कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज कौन है. रूट ने साल 2021 से जितने टेस्ट शतक लगाए, उतना कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं लगा पाया है.

EXCLUSIVE: 'ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा...', बांग्लादेश ने बताई भारत में टी20 वर्ल्ड कप न खेलने की वजह

BCB उपाध्यक्ष फारुक अहमद ने कहा कि मुस्ताफिजुर रहमान को KKR से रिलीज़ किए जाने के बाद यह मामला केवल आईपीएल तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने साफ किया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करता है और सुरक्षा को लेकर चिंता पूरी टीम के लिए है.

टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का एक्स फैक्टर, डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी की गिनाई खूबियां

एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का सबसे निर्णायक खिलाड़ी बताया है. उनके अनुसार, हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं और विपक्षी टीमों पर मानसिक दबाव बनाते हैं.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us