
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के बीच मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक, बहस का VIDEO वायरल
AajTak
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक निर्णायक झटका दिया, जब उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. यह विकेट ऐसे समय में आया जब मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक निर्णायक झटका दिया, जब उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. यह विकेट ऐसे समय में आया जब मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
ब्रे़कथ्रू की तलाश में कप्तान स्टोक्स ने खुद गेंदबाज़ी संभाली और तुरंत असर दिखाया. उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर एक चौड़ी गेंद फेंकी, जिस पर जायसवाल ने पहले की तरह आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन इस बार बल्ले का किनारा लगकर गेंद सीधा जेमी स्मिथ के दस्तानों में चली गई.
आउट करने के बाद स्टोक्स ने जोरदार गर्जना के साथ जश्न मनाया और पूरे मैदान में दौड़ लगा दी. यह विकेट उस 66 रन की साझेदारी को तोड़ने वाला था जो जायसवाल और शुभमन गिल के बीच बनी थी और भारत की पारी को तेज़ी से आगे ले जा रही थी. जायसवाल ने 87 रन (107 गेंद, 13 चौके) की शानदार पारी खेली जिसमें आक्रामकता, आत्मविश्वास और जुनून साफ झलक रहा था. भारत ने पहले दिन टी ब्रेक तक 3 विकेट पर 182 रन बना लिए थे.
मैदान पर भिड़े स्टोक्स-यशस्वी
इससे पहले 17वें ओवर में स्टोक्स और जायसवाल के बीच ज़ोरदार तीखी बहस हुई. दरअसल, एक चौका खाने के बाद स्टोक्स ने जायसवाल को घूरा, लेकिन युवा बल्लेबाज़ भी पीछे नहीं हटे. दोनों के बीच कुछ तीखी बातें हुईं, जिससे माहौल और भी गर्म हो गया.
एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है, हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी फिटनेस के कारण बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक महीने के भीतर भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. चोटों के कारण मिले मौके में उन्होंने 105 रन की पारी खेली, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़कर बाजी मार ली. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी के साथ गायकवाड़ को फिर इंतजार की राह देखनी पड़ी...

मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच ये फैसला लिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच संबंधों में उस वक्त और खटास आई, जब बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद वह भारत आ गई थीं.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2026 में खेलने में असमर्थ रहेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. इससे साफ हो गया है कि मुस्ताफिजुर आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं होंगे.







