
IND vs AUS, Perth Pitch Report: पर्थ की पिच ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन... जडेजा या अश्विन कोई एक हो सकता है टीम से बाहर
AajTak
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
India vs Australia, Perth Pitch Report: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा.
मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
पिच पर 'घुमावदार दरारें' बनने की उम्मीद नहीं
यहां पांचों दिन घास रहेगी और पिच पर 'घुमावदार दरारें' बनने की उम्मीद नहीं है. यदि ऐसा होता है तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी, जो भारतीय टीम के पक्ष में ही रहने वाला है. हालांकि क्यूरेटर ने कहा है कि पिच पर उछाल जरूर मिलेगा.
ऐसे में यह समझ सकते हैं कि यदि पांचों दिन घास रहेगी और उछाल भी मिलेगा तो साफ है तेज गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिल सकती है. ऐसे में भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ पर्थ टेस्ट में उतर सकती है. यह 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी हो सकते हैं.
4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











