
Ind Vs Aus Final: टीम इंडिया के लिए 'अनलकी' रहे ये अंपायर... अब फाइनल में 'रिवाज' बदल पाएगा भारत?
AajTak
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. इस फाइनल मुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो फील्ड अंपायर्स की भूमिका में होंगे. वहीं थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को सौंपी गई है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवबंर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. अब इस फाइनल मुकाबले के लिए अंपायर और मैच रेफरी के नाम भी सामने आए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) और रिचर्ड कैटलबोरो (इंग्लैंड) फील्ड अंपायर्स की भूमिका में होंगे. वहीं थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को सौंपी गई है. जबकि क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड) फोर्थ अंपायर होंगे. मैच रेफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्राफ्ट होंगे.
• फील्ड अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ• थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन• फोर्थ अंपायर: क्रिस गैफनी• मैच रेफरी: एंडी पाइक्राफ्ट
कैटबोरो भारत के लिए रहे हैं 'अनलकी'
रिचर्ड कैटलबोरो का फाइनल मैच में अंपायरिंग करना भारतीय फैन्स के लिए थोड़ी चिंता बात है. पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में जब वह भी भारत के मैच में अंपायर बने हैं, तब टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप (2021) मैच में कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. दोनों मैचों में भारत हार गया था.
इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी रिचर्ड ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए अनलकी रहे. 50 साल के कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1448 रन बनाए थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











