
Ind Vs Aus: दिल्ली टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ी, बीच सीरीज में घर लौटे कप्तान पैट कमिंस
AajTak
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस वापस अपने घर लौट गए हैं. दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद उन्होंने वापसी की, घर में किसी के बीमार होने की वजह से पैट कमिंस को ऐसा करना पड़ा है.
भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर है. कप्तान पैट कमिंस को दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ रहा है. कमिंस के परिवार में किसी की तबीयत खराब है, ऐसे में उन्हें तुरंत घर जाना पड़ा. हालांकि, माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस आ सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है, ऐसे में दूसरे-तीसरे टेस्ट के बीच एक लंबा ब्रेक है. यही कारण है कि पैट कमिंस के वापस लौटने की उम्मीद भी बरकरार है. जानकारी के मुताबिक, अगर पैट कमिंस इंदौर टेस्ट तक नहीं लौटते हैं तो स्टीव स्मिथ तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
The Australian captain is not expected to miss a Test #INDvAUS https://t.co/WD7cyux2xx
टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक भारत दौरा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. नागपुर टेस्ट में टीम को पारी और 132 रनों की हार झेलनी पड़ी, साथ ही दिल्ली टेस्ट में भी 6 विकेट से हार मिली. भारत ने दोनों ही टेस्ट मैच 3-3 दिनों के भीतर जीत लिए. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया का मीडिया, पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स अपनी ही टीम पर बिफरे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










