ICC Awards 2021, ODI Cricketer of the Year: Babar Azam साल 2021 के बेस्ट वनडे क्रिकेटर, सिर्फ 6 मैच खेलकर किया कारनामा
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 का बेस्ट वनडे क्रिकेटर घोषित किया है...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 का बेस्ट वनडे क्रिकेटर घोषित किया है. बड़ी बात यह है कि बाबर ने पिछले साल सिर्फ 6 वनडे ही खेले, लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. वहीं, महिलाओं में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 का खिताब साउथ अफ्रीका की Lizelle Lee को मिला. ⭐️ Shakib vs Babar vs Malan vs Stirling ⭐️ The winner of the 2021 ICC Men's ODI Cricketer of the Year has been announced ⬇️https://t.co/M2f6dkelFf 🥇 Top-ranked Women's ODI batter in the ICC Rankings, Lizelle Lee is the 2021 ICC Women's ODI Cricketer of the Year 🙌 More 👉 https://t.co/iRwDhsGIud pic.twitter.com/wk1pNcrnon
चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ICC का एक प्रतिनिधि मंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर पहुंचेगा और हर एक तैयारियों का जायजा लेगा. इसी दौरान 11 नवंबर को चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल घोषित किया जा सकता है.
IND Vs SA T20 Series: भारतीय टीम का अगला मिशन साउथ अफ्रीका दौरा है, जहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 मैच कल (8 नवंबर) डरबन में खेलेगी. इसके बाद टीमें 10 नवंबर को होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए गकेबरहा जाएंगी. फिर सेंचुरियन (13 नवंबर) और जोहानिसबर्ग (15 नवंबर) में बाकी के दो मैच खेले जाएंगे.