
Hardik Pandya Ind vs Pak: हार्दिक पंड्या ने खुद को इतना कैसे बदल लिया..? कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज
AajTak
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद हार्दिक पंड्या सुर्खियों में हैं. टीम इंडिया ने पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशिया कप के अपने पहले मैच में 5 विकेट से मात दी. कप्तान रोहित शर्मा भी हार्दिक के प्रदर्शन से गदगद दिखे.
Asia Cup IND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि हार्दिक पंड्या वापसी करने के बाद अपने खेल को बेहतर समझने लग गए हैं. बल्ले और गेंद से अपने प्रदर्शन को लेकर अधिक आश्वस्त हैं. हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने रविवार को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.
हार्दिक ने जहां गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले, वहीं बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए जिसमें मोहम्मद नवाज पर लगाया गया विजयी छक्का भी शामिल है. उन्होंने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित ने कहा कि हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जो जानता है कि मैच की भिन्न परिस्थितियों में उन्हें किस तरह से खेल दिखाना है.
'फिटनेस बनाए रखने पर काम किया'
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘जबसे उन्होंने (हार्दिक) वापसी की... उनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है. जब वह टीम का हिस्सा नहीं थे तो उन्होंने यह पता लगाया कि उनको अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए क्या करना है और अब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं.’
रोहित ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह कितने अच्छे बल्लेबाज हैं और वापसी करने के बाद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब वह अधिक शांत चित्त हो गए हैं और वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी में क्या करना चाहते हैं... इसको लेकर अधिक आश्वस्त हैं.’
... उनकी शॉर्ट पिच गेंदों का कमाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










