
22 साल पहले गांगुली की 'दादागीरी' टीम इंडिया पर पड़ी भारी? लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद स्टोक्स का बड़ा दावा
AajTak
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ निर्णायक स्पेल डालने से पहले जोफ्रा आर्चर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज सौरव गांगुली के 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में शर्ट लहराने वाले वीडियो से प्रेरणा ली थी.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ निर्णायक स्पेल डालने से पहले जोफ्रा आर्चर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज सौरव गांगुली के 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में शर्ट लहराने वाले वीडियो से प्रेरणा ली थी. आर्चर ने पहले ऋषभ पंत को एक शानदार गेंद पर आउट किया और फिर वाशिंगटन सुंदर का कैच खुद पकड़कर भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. भारत ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन उसे 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.
आर्चर ने खोल दिया राज
स्टोक्स ने बताया, “मैंने सुबह उससे कहा, ‘तुझे पता है आज क्या दिन है न?’ मैंने उसे भारत की वो 300 से ज़्यादा रन वाली चेज़ की हाइलाइट्स याद दिलाई जब गांगुली ने शर्ट लहराई थी. उसने समझा कि वो वर्ल्ड कप फाइनल था. उसने कहा कि वो तो छह साल पहले हुआ था!”
स्टोक्स ने कहा, फिर मैंने उसे पूरी कहानी बताई. इसके बाद आर्चर पूरे जोश में था. स्टोक्स ने आर्चर की तारीफ करते हुए कहा कि वो कमाल का लड़का है. मुझे आज सुबह महसूस हो रहा था कि आर्चर कुछ खास करेगा और पंत का विकेट वाकई गेम को हमारे पक्ष में ले आया. बता दें कि 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था. इस मुकाबले में जीत के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी से टीशर्ट लहराई थी.यह भी पढ़ें: टॉप ऑर्डर फेल, सिराज का बैडलक और आर्चर की आंधी... इन 5 कारणों में छिपी है लॉर्ड्स में भारत की हार की पूरी कहानी
स्टोक्स की ‘गट फीलिंग’ सही साबित हुई
स्टोक्स ने आगे कहा, “हम जानते थे कि आज सुबह कुछ खास हो सकता है, इसलिए मैंने और जोफ ने गेंद संभाली. मुझे अंदर से लग रहा था कि जोफ कुछ ऐसा करेगा जिससे मैच का रुख बदल जाएगा. हर बार 'गट फीलिंग' सही नहीं होती, लेकिन आज के दो विकेट ने हमारे पक्ष में खेल पलट दिया.”

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है, हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी फिटनेस के कारण बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक महीने के भीतर भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. चोटों के कारण मिले मौके में उन्होंने 105 रन की पारी खेली, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़कर बाजी मार ली. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी के साथ गायकवाड़ को फिर इंतजार की राह देखनी पड़ी...









