
बॉल टेंपरिंग विवाद: वॉर्नर के मैनेजर का बड़ा बयान- जांच मजाक थी, सच्चाई मुझे पता
AajTak
बॉल टेंपरिंग प्रकरण को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है. जेम्स एर्स्किन ने इस पूरे घटना की जांच को 'मजाक' करार दिया है.
बॉल टेंपरिंग प्रकरण को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर निशाना साधा है. जेम्स एर्स्किन ने इस पूरे घटना की जांच को 'मजाक' करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस टेस्ट मैच में खेले सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू तक नहीं लिया. जेम्स एर्स्किन ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरन्यू में कहा, 'रिपोर्ट तैयार हो गई. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू तक नहीं लिया. पूरे मामले को मजाक बना दिया गया. लेकिन जो भी सच्चाई है, वो सामने आएगी और मुझे सच पता है. लेकिन इससे मकसद नहीं हल होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने टीम को कुछ समय के लिए नापंसद करना शुरू कर दिया था.'More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












