
बॉल टेंपरिंग विवाद: वॉर्नर के मैनेजर का बड़ा बयान- जांच मजाक थी, सच्चाई मुझे पता
AajTak
बॉल टेंपरिंग प्रकरण को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है. जेम्स एर्स्किन ने इस पूरे घटना की जांच को 'मजाक' करार दिया है.
बॉल टेंपरिंग प्रकरण को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर निशाना साधा है. जेम्स एर्स्किन ने इस पूरे घटना की जांच को 'मजाक' करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस टेस्ट मैच में खेले सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू तक नहीं लिया. जेम्स एर्स्किन ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरन्यू में कहा, 'रिपोर्ट तैयार हो गई. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू तक नहीं लिया. पूरे मामले को मजाक बना दिया गया. लेकिन जो भी सच्चाई है, वो सामने आएगी और मुझे सच पता है. लेकिन इससे मकसद नहीं हल होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने टीम को कुछ समय के लिए नापंसद करना शुरू कर दिया था.'
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











