
पिता रिक्शा चालक, लोकल मैच से आए थे मुंबई इंडियंस की नजर में... IPL डेब्यू में कलाई के कमाल से धूम मचाने वाले विघ्नेश पुथुर की कहानी
AajTak
विघ्नेश पुथुर ने केरल टी20 लीग के पहले सीजन में केवल तीन मुकाबले खेले और दो विकेट लिए. हालांकि इसी दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) की स्काउंटिंग टीम का ध्यान खींचा. फिर विघ्नेश को MI की ओर से ट्रायल के लिए बुलाया गया, जहां उन्होंने सबको प्रभावित किया.
Vignesh Puthur, Mumbai Indians IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले के बाद चेन्नई की जीत से ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस के ऐसे गेंदबाज की हो रही है, जिसका नाम इस मुकाबले से बहुत कम लोग जानते थे. इस बॉलर का नाम है विघ्नेश पुथुर, जो मैच में रोहित शर्मा की जगह 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर उतरे और चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में तबाही मचा दी.
केरल के मल्लपुरम से आईपीएल तक का सफर...
चाइनामैन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर के चलते ही इस मुकाबले में रोमांच आया और मैच आखिरी ओवर तक गया. नहीं तो एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आसानी से मैच जीत जाएगी. विघ्नेश ने अपने लगातार तीन ओवर्स में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करके मुंबई की वापसी कराई. यदि मुंबई ने 10-15 रन और बनाए होते, तो शायद वो मैच भी जीत सकती थी. अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे विघ्नेश ने 4 ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट लिए.
विघ्नेश पुथुर की मुंबई इंडियंस में एंट्री काफी रोचक है. 24 साल के विघ्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं और उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं. बड़ी बात यह है कि केरल के लिए सीनियर लेवल पर विघ्नेश ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में उनका ये प्रदर्शन तारीफ के योग्य है. विघ्नेश शुरुआत में मीडिय पेस बॉलिंग करते थे, लेकिन केरल के क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ ने उन्हें स्पिनर बनने का सुझाव दिया.
फिर क्या था... विघ्नेश पुथुर ने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी. बाएं हाथ की कलाई से गेंद को स्पिन कराना उनके लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. स्थानीय लीग और कॉलेज टूर्नामेंट में लगातार अभ्यास करने से उनकी स्पिन बॉलिंग में और निखार आया. फिर सेंट थॉमस कॉलेज और जॉली रोवर्स क्रिकेट क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद उनका सेलेक्शन केरल टी20 लीग के पहले सीजन के लिए हुआ, जिसमें वो एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा बने.
ट्रायल में दिखाई अपनी प्रतिभा... फिर गए साउथ अफ्रीका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










