
'जब IPL में उसे किसी ने नहीं खरीदा तो...', स्टार प्लेयर के लिए इमोशनल हुए कार्तिक
AajTak
कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह करियर के दौरान उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया, यहां तक कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उमेश को किसी ने भी आईपीएल में नहीं खरीदा था.
इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार भले ही हुई हो, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया था. कमेंटेटर और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक क्रिकेट शो में उमेश यादव के करियर पर बात की है और बताया है कि किस तरह कई मौकों पर उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया है.
दिनेश कार्तिक यहां थोड़ा इमोशनल भी हुए, उन्होंने कहा कि उमेश यादव को लेकर आपको कई बातें समझनी होंगी. वह एक कोयले की खदान में काम करने वाले मज़दूर के बेटे हैं, उन्होंने पुलिस अकादमी में जाने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हो सके, उसके बाद 2008 में वह विदर्भ के लिए तेज़ गेंदबाज़ी करने लगे और 2010 में टीम इंडिया में एंट्री पा ली.
विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उमेश यादव ने तेज़ी से ऊचाइंयों को छुआ था, लेकिन उनका भी मुश्किल वक्त आया जो हर किसी का आता है. जब आपके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे बॉलर हों तब आप तीसरे ऑप्शन ही बन जाते हैं, लेकिन उस बीच में ईशांत शर्मा भी थे. ऐसे में कई बार ईशांत-उमेश में से किसी एक का चुनाव करना पड़ता था.
उमेश यादव को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि कई बार उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें सबसे ज्यादा बुरा तब लगा होगा जब आईपीएल में उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा था. हालांकि, बाद में उमेश यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा और वह सीजन में 16 विकेट भी झटक पाए.
आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट में उमेश यादव ने 3 विकेट झटके थे. अगर उनके करियर की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 55 टेस्ट खेल चुके हैं, इनमें उनके नाम 168 विकेट दर्ज हैं. उमेश यादव की औसत 29.79 की रही है, वह भारत के लिए 75 वनडे में 106 विकेट भी झटक चुके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










