
'खिलाड़ियों का फैमिली से दूर रहना सही...', गौतम गंभीर ने BCCI के नियम को सही ठहराया, बोले- विदेश खेलने जाना छुट्टियां मनाना नहीं
AajTak
Gautam Gambhir on BCCI Family Rule: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने BCCI द्वारा विदेश दौरे के दौरान खिलाड़ियों के परिवारों की उपस्थिति सीमित करने वाले नए यात्रा नियमों का समर्थन किया है. ये नियम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार के बाद लागू किए गए थे. BCCI के नए नियमों के अनुसार, 45 दिन या उससे अधिक लंबी यात्रा में परिवार 2 हफ्ते के लिए साथ रह सकते हैं, जबकि छोटे दौरे में यह 7 सात दिनों तक सीमित है.
Gautam Gambhir on BCCI Family Rule: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की संशोधित यात्रा नीतियों का समर्थन किया है, जो 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में 1-3 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार के बाद लागू की गईं, ताकि लंबे विदेशी दौरों के दौरान क्रिकेटरों के परिवारों की उपस्थिति को सीमित किया जा सके.
बीसीसीआई द्वारा जनवरी में संशोधित नियमों के अनुसार, 45 दिनों या उससे अधिक समय तक चलने वाले टूर्नामेंट में परिवारों को खिलाड़ियों के साथ 2 हफ्ते तक रहने की अनुमति होती है, जबकि छोटे दौरों में परिवार के साथ अधिकतम 7 दिनों तक रहने की अनुमति होती है.
इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लॉर्ड्स टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ बातचीत में, गंभीर ने दौरे पर खिलाड़ियों के परिवारों को सीमित रखने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया.
गंभीर ने कहा, 'परिवार जरूरी हैं, लेकिन एक बात समझनी होगी- आप यहां किसी मकसद के लिए हैं. यह कोई छुट्टी नहीं है. आप एक बड़े उद्देश्य के लिए यहां हैं. ड्रेसिंग रूम में या इस दौरे में बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें देश को गौरवान्वित करने का अवसर मिलता है. वैसे मैं परिवारों के साथ न होने के खिलाफ नहीं हूं.'
टीम इंडिया के कोच गंभीर मानते हैं, 'परिवार का होना जरूरी है, लेकिन अगर आपका ध्यान देश को गौरवान्वित करने पर है और आपकी भूमिका किसी भी अन्य चीज से कहीं ज्यादा बड़ी है और आप उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो मुझे लगता है कि बाकी सब ठीक है. लेकिन मेरे लिए वह उद्देश्य और वह लक्ष्य किसी भी अन्य चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
जब पुजारा ने गंभीर से पूछा कि वह मैचों के बीच कैसे आराम करते हैं या खुद को रिलैक्स करते हैं, तो गंभीर ने कहा, 'यह एक कठिन सवाल है. मुझे अभी भी समझ नहीं आया है कि मैं कैसे आराम करता हूं क्योंकि मैं कभी आराम नहीं करता और कभी-कभी यह बहुत मजेदार और अजीब लगता है. सच कहूं तो, जब हमने पिछला टेस्ट मैच जीता था, तो मेरे दिमाग में सबसे पहले यही आया था कि अगले टेस्ट के लिए टीम का संयोजन क्या होगा?'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












