
करुण नायर को मिलेगा एक और मौका! असिस्टेंट कोच ने किया बचाव, बोले- पूरी टीम की बैटिंग...
AajTak
करुण को मिलेगा एक और मौका! असिस्टेट कोच ने किया बचाव, बोले- पूरी टीम की बैटिंग...
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. करुण ने 6 पारियों में केवल 131 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 21.83 रहा है. लीड्स टेस्ट में करुण ने छठे नंबर पर बैटिंग की थी. जबकि एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्हें तीसरे क्रम पर बैटिंग करने का मौका मिला. हालांकि पोजीशन बदलने के बाद भी उनका फॉर्म वापस नहीं आया.
मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद अब करुण नायर को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गईं. हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन और हेड कोच गौतम गंभीर का इस अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा कायम है. इसके चलते करुण 23 जुलाई से होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं. असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट की बातों से तो ऐसा ही प्रतीत होता है. डोशेट ने कहा कि पूरी टीम की बैटिंग में कुछ खास मौकों पर गिरावट आई
रयान टेन डोशेट ने बेकनहैम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कहा, 'करुण नायर जैसे प्लेयर की लय और गति अच्छी है. हम जरूर चाहते हैं कि नंबर-3 से ज्यादा रन आएं, लेकिन फिलहाल हमारा फोकस इस पर है कि हमने क्या अच्छा किया है और छोटी-छोटी गलतियों को सुधारें, जिनकी वजह से हम मैच हारते आए हैं.'
करुण को नंबर-3 पर क्यों मिला मौका? करुण नायर ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाया था. इसी कारण उन्हें पिछले दो टेस्ट मैच में इसी पोजिशन पर मौका दिया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके खराब प्रदर्शन की आलोचना नहीं कर रहा है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि करुण ही नहीं, पूरी टीम की बल्लेबाजी में कुछ खास मौकों पर गिरावट आई है.
रयान टेन डोशेट ने कहा, 'अगर आप हर बल्लेबाज को अलग-अलग देखें तो सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की है. दिक्कत सिर्फ गुच्छों में विकेट गिरने की है.' अगर टीम इंडिया करुण नायर को बाहर बैठाने का फैसला करती है तो उनके पास साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं.
साई सुदर्शन ने लीड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वो उस मुकाबले में 0 और 30 रन ही बना पाए. उधर अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि करुण नायर को शायद एक और मौका मिले क्योंकि अभी टीम के पास बेहतर विकल्प मौजूद नहीं हैं. वैसे भी करुण ने टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत की है, तभी तो वो 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे हैं.

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है, हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी फिटनेस के कारण बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक महीने के भीतर भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. चोटों के कारण मिले मौके में उन्होंने 105 रन की पारी खेली, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़कर बाजी मार ली. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी के साथ गायकवाड़ को फिर इंतजार की राह देखनी पड़ी...

मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच ये फैसला लिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच संबंधों में उस वक्त और खटास आई, जब बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद वह भारत आ गई थीं.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2026 में खेलने में असमर्थ रहेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. इससे साफ हो गया है कि मुस्ताफिजुर आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं होंगे.







